स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना' के अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण
      02 April 2024

Rajeev Misra
दिनांक 02/04/ 2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय स्वरूप नगर ,कानपुर में ' स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना' के अंतर्गत सत्र 2023- 2024 की स्नातक षष्ठम सेमेस्टर एवं सत्र 2022 - 2023 की स्मार्टफोन हेतु शेष रह गई स्नातक तृतीय वर्ष की अर्ह छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया । कुल 244 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।उत्तर प्रदेश शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को डिजिटल माध्यमों से जोड़कर उन्हें अधिक सशक्त एवं जागरूक बनाना है जिससे छात्राएं पढ़ाई के माध्यम से हर ऊंचाइयों को छू सकें। स्मार्टफोन न केवल छात्राओं की सीखने की क्षमता को बढ़ाता है अपितु उन्हें अपने भविष्य के लिए तैयार करने में भी मदद करता है

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.पूनम विज जी ने सर्वप्रथम प्रबंध समिति के सचिव महोदय डॉ.डी .सी .गुप्त जी का स्वागत किया एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि स्मार्टफोन /टैबलेट का सकारात्मक तरीके से उपयोग किया जाए तो यह हमें शिक्षित एवं जागरूक बनाते हैं जिससे हम हर क्षेत्र में लाभान्वित हो सकते हैं। सचिव महोदय एवं प्राचार्या जी के द्वारा छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए गए । छात्राएं स्मार्टफोन प्राप्त कर हर्षोल्लास के साथ झूम उठीं।
महाविद्यालय की प्रो.निशा पाठक , प्रो.अनुपमा कुमारी ,डॉ.आंचल तिवारी ,डॉ. पूर्णिमा शुक्ला, श्रीमती निक्की वेदी ,डॉक्टर सोनम सिंह इत्यादि समस्त शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सहयोग से स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन उक्त योजना की नोडल अधिकारी सुश्री कल्पना देवी(असिस्टेंट प्रोफेसर ,हिंदी विभाग )द्वारा किया गया ।
Twitter