नरवल में पूर्ति निरीक्षक और एसडीएम ने कोटेदारों के साथ आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में की बैठक।
      03 April 2024

संवाददाता नरवल - अमित सैनी
कानपुर। उपजिलाधिकारी नर्वल कानपुर नगर द्वारा पूर्ति निरीक्षक नर्वल व तहसील नर्वल कानपुर नगर के अन्तर्गत आने वाले समस्त उचित दर विक्रेताओं के साथ सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2024 व आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में बैठक की गयी। उपजिलाधिकारी नर्वल कानपुर नगर द्वारा कोटेदारों को निर्देशित किया गया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग व उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन कराये। मा0 भारत निर्वाचन आय़ोग द्वारा विकसित C-Vigil App के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित कर सकता है एवं ऐसी शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट के अन्दर किया जाना है। Saksham App जिसके द्वारा दिव्यांग मतदाता घर बैठकर फार्म-6, 7 व 8 भर सकते है एवं व्हील चेयर की माँग भी कर सकते है। वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी मतदाता फार्म 6, 7 व 8 भर सकता है एवं मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि भी कर सकता है। समस्त कोटेदारों को उक्त ऐप डाउनलोड भी कराया गया और यह भी निर्देश दिये गये कि राशन का वितरण करते समय सभी कार्डधारकों को मतदान हेतु प्रोत्साहित करे, ताकि अधिक से अधिक मतदान कराया जा सके।
Twitter