नवाचार प्रकोष्ठ द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन
      03 April 2024

राजीव मिश्रा
दिनांक 03/04/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय के नवाचार प्रकोष्ठ द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन प्रातः 11:30 बजे से किया गया। मुख्य वक्ता श्री अनिल कुमार त्रिपाठी नवाचार अधिकारी छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम विज द्वारा अपने उद्बोधन में छात्राओं को नई सोच, नए विचार नवीन दृष्टिकोण पूर्ण व्यवहार हेतु प्रेरित किया।

मुख्य वक्ता श्री अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा छात्राओं को बताया कि हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या का कारण जनसंख्या नहीं वरन् संसाधनों की कमी है क्योंकि बहुत सारे देश ऐसे भी हैं जहां संसाधन पर्याप्त हैं परंतु मानव संख्या कम है ऐसे देश कौशलयुक्त व्यक्तियों को अपने देश में कार्य करने हेतु आमंत्रित करते हैं। आर्थिक उन्नति एवं आर्थिक समृद्धि सभी चाहते हैं लेकिन उसके लिए प्रयत्नशील बहुत ही काम व्यक्ति होते हैं जो प्रयत्नशील होते हैं वह अपनी अभिव्यक्तियों को वर्कर से ओनर में बदल देते हैं वही अपना उद्योग स्थापित कर पाते हैं। सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं और विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं के साथ ही स्टार्ट इन अप के बारे में बताया कि उसके द्वारा कैसे ग्रांट प्राप्त की जा सकती है। महाविद्यालय की नवाचार अधिकारी प्रो. अनुपमा कुमारी द्वारा छात्राओं को बताया कि कैसे हम अपने परिवार में चल रहे व्यवसाय को नई तरह की सोच के साथ विकसित कर अपने विचार को ऊंचाई तक ले जा सकते हैं बशर्ते इसके लिए हमें अपने विचारों को पंख देने की आवश्यकता होगी। साथ ही यह विश्वास भी जताया कि कम से कम एक दो छात्राएं अपना कोई एक विचार आइडिया लेकर के जरूर आयेंगी। धन्यवाद ज्ञापन नवाचार कार्यक्रम सह- प्रभारी श्रीमती निक्की वेदी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की डॉ.आंचल तिवारी, डॉ. शालिनी गुप्ता, डॉ. सोनम सिंह, डॉ. स्निग्धा मिश्रा, सुश्री कल्पना देवी, डॉ.ऋतु नारंग एवं सुश्री नेहा सिंह सहित महाविद्यालय की लगभग छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
Twitter