जुहारी देवी गर्ल्स पी० जी० कालेज, कानपुर में पोस्टर प्रतियोगिता
      01 December 2024

मुजम्मिल अहमद
मिशन शक्ति फेस 5 के अन्तर्गत दिनाँक 27.11.24 को जुहारी देवी गर्ल्स पी० जी० कालेज, कानपुर में पोस्टर प्रतियोगिता जिसका शीर्षक महिला स्वास्थ्य एंव स्वच्छता का आयोजन सयुक्त रूप से समाजशास्त्र विभाग व अंग्रेजी विभाग की असि० प्रो० डॉ० रागिनी, डॉ सोहिनी व रेनू द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरआत में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० रंजू कुशवाहा द्वारा छात्राओं को प्रतियोगिता में सहभगिता हेतु उनके उज्जवल व गौरवमय भविष्य के लिए आर्शिवाचन दिए गए।

इस कार्यकम को कालेज परिसर में उर्सला हास्पिटल के डॉ० अवधेश कुमार व डॉ० अरविन्द कुमार ने शासन स्तर चल रहे महिला स्वास्थ्य एंव स्वच्छता से संबधित योजनाओं से छात्राओं को अवगत कराया एंव जागरूकता हेतु इस विषय से आधारित पोस्टर प्रतियोगिता करायी, साथ ही उनके द्वारा इस से संबधित सैनिटरी पैड पर्चे एंव कुछ दवायें निशुल्क उपलब्ध करायी गई। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के रूप में डॉ० ज्योतिर्मयी त्रिपाठी, व डॉ० ज्ञानप्रभा अग्रवाल ने अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अल्पना वर्मा, द्वितीय श्रेया वर्मा, तृतीय आचॅल सैनी सांत्वना पुरस्कार कमश स्नेह, स्नेह रावत, विजय लक्ष्मी को प्राप्त हुआ ।

मिशन शक्ति प्रभारी प्रो० ज्योति आग्निहोत्री के निर्देशन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। सह प्रभारी डॉ० साधना यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
Twitter